इस बार बदलाव के मुड में है बेरमो की जनता-पांडेय
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकरो)। भाजपा के बेरमो विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय ने 5 नवंबर को मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा एवं दर्जनों समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के अँगवाली मंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के क्रम में पांडेय ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी पांडेय का कुनवा अंगवाली मंडल के पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह, खेड़ो, बिरहोरबेड़ा, सुईयाडिह, करणडीह आदि स्थानों में दौरा कर रहिवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए साथ हीं अपने पक्ष में उनसे समर्थन मांगा।
मौके पर हिमाचल मिश्रा, मुकेश मिश्रा, देवी दास, जुगल सिंह, बासुदेव महतो, नरेश ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां खास यह कि उपरोक्त के अलावा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सर्वाधिक महिलाएं उपस्थित थी।
235 total views, 1 views today