रीगा से नए चेहरों को भाजपा बना सकती है उम्मीदवार

प्रहरी संवाददाता/पटना(बिहार)(Bihar)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीतामढ़ी जिला के हद में रीगा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नए चेहरे को अपने उम्मीदवार के तौर उतार सकती है।
लगातार इस क्षेत्र से खबरें आ रही थी कि भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद के खिलाफ जमकर हो रहे नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच यह अंदेशा जताया जा रहा है कि हो न हो कहीं इस के चलते पार्टी नए चेहरे के रूप में अपने उम्मीदवार को मौका दे सकती है। अभी तक जो नाम सामने आ रहा है उन सब में डॉक्टर संजय देव कुमार प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है। पार्टी डॉ प्रसाद को अपना प्रत्याशी बना सकती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि कोर वोटर पूर्व विधायक के कार्य से काफी नाराज है। जिस कारण पार्टी नए उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। अभी तक कोई औपचारिक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हो सका है। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद 28 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे। यहां तक कि जब इस बार वे जनसंपर्क के लिए निकले तो लोगों ने उन्हें देखकर अपने खिड़की दरवाजे तक बंद कर दिए और मुर्दाबाद के साथ-साथ मोतीलाल वापस जाओ के नारे तक लगाए गए। सोशल मीडिया पर उनका पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ता की तस्वीर काफी वायरल हुई है।
भाजपा के कोर वोटर का कहना है कि अगर इस बार भी पार्टी उनको टिकट देती है तो वह एक लाख से अधिक मतों से चुनाव हार जाएंगे। कोर वोटर का यहां तक कहना है कि पार्टी की क्या मजबूरी है कि हारने वाले उम्मीदवार को दोबारा मौका देना चाहती है। जबकि डॉ संजय देव कुमार प्रसाद के साथ-साथ कई नाम ऐसे हैं जिनको प्रत्याशी बनाया जा सकता है। डॉ प्रसाद को टिकट मिलने की बात को लेकर रीगा विधानसभा की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कोर वोटर का कहना है की पार्टी अगर डॉ प्रसाद को प्रत्याशी बनाती है तो यहां से रिकॉर्ड तोड़ जीत पार्टी को हासिल हो सकती है।
अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी नए चेहरे डॉ प्रसाद जैसे प्रत्याशी को मौका देती है या इस पर क्या निर्णय लेती है। आने वाले एक दो दिन में फाइनल हो जाएगा।

 223 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *