बेरमो विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है-बाटूल
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ मे बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल के आवसीय कार्यालय में 6 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल सहित उपस्थित जनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक के बाद सभी साथी संगठन को मजबूत करने को लेकर अपने-अपने गांव पंचायत में बैठक करेंगे। जिससे संगठन मजबूत हो सके। पूर्व विधायक बाटुल ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी निर्देश होता है उसे हम सभी कार्यकर्ता मिलकर पालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक बैठक कर पन्ना प्रमुख के साथ बैठक करके संगठन के कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। आगामी विधानसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को क्षेत्र के रहिवासियों तक बताने का भी कार्य हम सभी कार्यकर्ता को मिलकर करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जरीडीह मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से बेरमो विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रदीप साहू, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, मंडल प्रभारी देवी दास, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, एससी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, विधानसभा विस्तारक सुखेन मंडल, जिला मंत्री सुभाष महतो, वासुदेव मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, बलराम रवानी, मुखिया आनंद बेसरा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today