प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद (Dhanbad) में बीजेपी व् कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिससे कार्यक्रम (Programme) में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को एक कार्यक्रम में मंच से जैसे ही झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो केंद्र सरकार की आलोचना करने लगे, वैसे ही वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक होती रही।
बताया जाता है कि धनबाद जिला के हद में बलियापुर में किसान मजदूर नेता स्वर्गीय राजू महतो के 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रधांजलि सभा में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और भाजपा समर्थको में आचनक नोक झोंक हो गई। श्रद्धांजलि सभा में मंच से जलेश्वर महतो भाषण दे रहे थे।
इस दौरान वे बीजेपी की केंद्र सरकार (Central Government) की आलोचना करने लगे। जिससे आक्रोशित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। दोनों पार्टी के समर्थकों में जमकर नोक झोंक हुई। मौके पर उपस्थित कुछ बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जिसके बाद श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम फिर से शुरू हो पाया।
जानकारी के अनुसार बलियापुर के भागारामपुर मोड़ में किसान नेता स्मृति स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से सवाल किया जाता है। आज बेरोजगारी बढ़ी है। भाजपा चुनावी वादे को पूरा नहीं किया गया है। अगर सच बोलना गुनाह है तो वह गुनाह करते रहेंगे।
समाजसेवी जगदीश रवानी ने कहा कि पक्ष विपक्ष लोकतंत्र की जीत है। बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में नोक झोंक के सवाल पर कहा कि विपक्ष का काम सवाल करना है। सवाल करना कोई गलत काम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपायीयो को संयम बरतने की जरूरत है।
183 total views, 1 views today