कैंप में जमा हुआ 66 युनिट ब्लड
मुश्ताक खान/मुंबई। कोविड -19 को देखते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण वाहतुक सेना के उपाध्यक्ष माऊली थोरवे ने अपना 41 वां जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। अपने जन्मदिन पर थोरवे ने जरूरतमंदों में राशन कीट का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप (Blood donation camp) लगवाए और फेस मास्क का वितरण किया। इस कार्यक्रम में दस से पंद्रह महिलाएं मनसे में शामिल हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मनसे के नेता और पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर लंबी आयु की कामनाएं की।
वाशीनाका के अग्रवाल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्धाटन मनसे नेता शिरीष सावंत के हाथों हुआ। वहीं आरसीएफ पुलिस के वरिष्ट अधिकारी बाला साहेब श्रीहरी गावते ने थोरवे को जन्मदिन की बधाई दी। यहां घाटकोपर के सर्मपन ब्लड सेंटर के डॉ़ एम ए शेख की टीम द्वारा करीब 66 युनिट ब्लड किया गया। ब्लड देने वालों को थोरवे की तरफ से सर्टिफिकेट के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। डॉ एम ए शेख की टीम में जनसंपार्क पदाधिकारी प्रकाश ऐवले, दिपेश सरदार स्नेहल कांबले, ज्योति भालेराव आदि शालि थे। इस अवसर पर संजय नाईक, कार्ण बाला दुनबुले के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
628 total views, 1 views today