ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास जी की 646 वां जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माधव लाल सिंह एवं वर्तमान विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, जिप सदस्य माला कुमारी एवं डॉ सुरेंद्र राज उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। महंत को बुक और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक सह मंत्री माधवलाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद समाज के अंतिम व्यक्ति तक आजादी अभी भी नहीं पहुंच सका है। भ्रष्टाचार अवशोषित का शिकार गांव व् समाज के अंतिम गरीब गुरबा आज भी होते आ रहे हैं।
समाज के बड़े-बड़े ठेकेदारों को ना तो भ्रष्टाचार झेलना पड़ता है और न हीं नशा शोषित होना पड़ता है। समाज के अंतिम व्यक्ति गरीब, शोषित और भ्रष्टाचार का शिकार होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने विधायक काल में सदन में कई बार हमने इस बात का चर्चा भी किया और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा था कि सभी पदाधिकारी और बड़े नेता अपने बच्चे के माथे पर हाथ रखकर कसम खाएं कि रिश्वत नही लेंगे। तभी समाज का सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि जयंती तो कई महापुरुषों का लोग मनाते हैं, आती है जयंती और चली भी जाती है। बावजूद इसके उनके विचारों पर चलने का किसी भी पदाधिकारी और नेताओं ने अनुसरण नहीं कर सका। सिर्फ मनाने से ही जयंती सिर्फ एक कार्यक्रम बनकर रह गया है l जयंती के मायने में सही मायने तब होगा जब उनके सिद्धांतों को लोग अपनाएंगे।
सभा की अध्यक्षता छोटन राम एवं सभा का संचालन प्रोफेसर धनंजय रविदास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने अपने दल बल के साथ उपस्थित रहें। सारे पुलिसकर्मी जगह-जगह पर तैनात कर सभा को सफल बनाएं।
इस मौके पर बनारस से आये महंत संत बीर दास, महंत सुवसिन रविदास, स्थानीय मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं बिंदू देवी, पंसस अख्तर हुसैन, सहोदरी देवी, सहदेव रविदास, सरयू रविदास, विनोद रविदास, बैजू रविदास, मुरलीधर राम, रामप्रसाद रविदास सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today