उजियारपुर(समस्तीपुर)। बिहार (Bihar) के लेनिन कहे जाने वाले राजनीतिज्ञ, पत्रकार, समाज सुधारक (Social Reformer) जगदेव प्रसाद (Jagdev Prasad) की 99 वीं जयंती 2 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड बाजार क्षेत्र के स्थानीय संत मैरी स्कूल प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत स्व० जगदेव बाबू की तस्वीर एवं डाक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधायक रणविजय साहू, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, डॉ बी० राम, पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, किसान नेता राजेश्वर महतो, राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरमान सदरी, संजय नायक, भरत कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, खुश्बू यादव, अंबेडकर विचार मंच के दरभंगा के संतोष कुमार, वारिसनगर के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूल बाबू सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को बतौर मुख्य वक्ता जेएनयू के शोध छात्र सह लेखक जयंत जिज्ञासु ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि लेखक, पत्रकार, समाज सुधारक आदि थे। जब दलित- पिछड़ा- शोषित का न तो समाज में और न ही राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान था, उस समय जगदेव बाबू ” सौ में नब्बे शोषित है- नब्बे भाग हमारा है”, “मानवता का क्या पहचान- ब्रहामण- भंगी एक समान” जैसे नारे देकर दलित, पिछड़े एवं शोषितों को आगे आकर समाज, राजनीति में अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मोरबा विधायक रणविजय साहू, महिला नेत्री बंदना सिंह, फतेहपुर के पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ बी० राम, नवीन कुमार, सुजीत कुमार समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। युवा बुद्धिजीवी सह राजद नेता संजय नायक ने सभा का संचालन किया। जबकि अध्यक्षता राजद नेता अरमान सदरी ने किया।
734 total views, 1 views today