एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 11 दिसंबर को भारतीय भाषा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा द्वारा पुष्पार्जन एवं भैया बहनों द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना से की गई। तदुपरांत भारत की विभिन्न भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में कक्षा नवम की बहन स्वाति गुप्ता एवं स्वाति सिंह द्वारा क्रमशः हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में महाकवि सुब्रमण्यम भारती का जीवन परिचय भैया बहनों के समक्ष रखा गया। इसके पश्चात संस्कृत भाषा में श्लोक गानम कक्षा नौवीं की बहन माही, जीनत, आराध्या एवं सृष्टि तिवारी द्वारा किया गया।
सामूहिक गीत कक्षा सप्तम की बहनों द्वारा स्थानीय भाषा खोरठा गीत, कक्षा सप्तम, अष्टम एवं नवम की बहनों द्वारा विद्या भारती की निर्धारित गीत झारखंड के लोकगीत को सामूहिक रूप से नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान बहनों के बीच पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं सीबीएसई के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य है कि हम अपनी मातृभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी मातृभाषा का प्रयोग नहीं करते हैं तब तक हमारी पहचान समाज, देश एवं विदेश में नहीं हो सकती।
प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा ने कहा कि जितना हम अपनी मातृभाषा में बोल और समझ सकते हैं, उतना हम दूसरी भाषाओं में नहीं कर सकते। दूसरी भाषा हमें प्रयत्न करके सीखनी पड़ती है।
भारतीय भाषाओं के बीच में आपस में सामंजस्य बैठाना ही आज की युग की सबसे बड़ी मांग है। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती की प्रमुख बहनों के द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today