ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। शास्त्री जयंती और गाँधी जयंती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन बी के क्षेत्रीय निदेशक के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने माई सिटी माई रन के बैनर तले आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के मुख्य द्वार से तेनुघाट छोटा (मोदी) चौक के लिए रवाना किया गया। प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्हें मुख्य द्वार से छाता चौक से गुज़रते हुए छोटा चौक तक जाकर वहाँ से पुनः विद्यालय के मुख्य द्वार तक 2 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रखा गया।
जिसमें बालिका ग्रुप में कोमल कुमारी, चंचल कुमारी, कुमारी अनुष्का, ऋषिका कुमारी एवं कृति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर ग्रुप बालकों में विराट राज, कौशल कुमार, सचिन शर्मा, आदित्य कुमार एवं राजीव राज शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।
वहीं सीनियर बालक ग्रुप में साकिब अंसारी, सुजल यादव, इरफान अंसारी, आदर्श कुमार एवं सोनू यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मैराथन मार्ग पर स्थानीय ओ.पी. प्रभारी द्वारा चौकसी की गई।
छाता चौक पर शिक्षक हलधर महतो, राजीव कुमार, सुरेन्द्र तिवारी, पानी टंकी के समीप सिद्धार्थ शंकर, सपन डे, अमृतांजलि एवं छोटा चौक पर द्रविण कुमार, असगर अली, निशांत कुमार सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहें। वहीं बच्चों के आगे -आगे अजय तिवारी, नीरज कुमार तो बच्चों पीछे-पीछे चिन्मय धर एवं शुभम प्रसाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तैद रहे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बच्चों को उनके सिद्धांतों के पालन करने की बात कही। उन्होंने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
यहां लक्ष्मी गुप्ता, काजल कुमारी, अंजू कुमारी, मुस्कान जैन, संदीप कुमार एवं सूरज कुमार ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। साथ हीं विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी- अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
129 total views, 1 views today