प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block के हद में चेडरा पंचायत में 24 जनवरी को समाजिक कार्यकर्ता गौतम भारती की अगुवाई में बिहार के ओबीसी को आरक्षण देनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री (Chief minister) समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकूर के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं कार्यक्रम (Program) के निमित जनसेवा में लगे रहने वाले वरूण कुमार ने बुजुर्गों के बीच कम्बल वितरण कर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक गौतम भारती ने कहा कि दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुए ही बिहार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला सूबा बना था। इस कार्यक्रम में अजय शर्मा, कुन्दन शर्मा, आशिष शर्मा, आदि।
विक्रम शर्मा, महेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, पिन्टु शर्मा, पियुष लाल, विक्की वर्मा, विष्णु कुमार, कौशल्या देवी, पुजा देवी, विना देवी, अभिषेक पांडेय, पवन साव, विजय ठाकुर, अमन पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।
265 total views, 2 views today