बेरमो में धूमधाम से मनी राष्ट्रपिता और शास्त्रीजी की जयंती

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री (Prime minister) लालबहादुर शास्त्री की जयंती बोकारो जिला के हद में पुरे बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर दोनों महापुरुषों को याद किया गया।

बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के करगली गेट स्थित गांधी प्रतिमा पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बीएंडके जीएम एम के राव, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, श्रमिक नेता लखन लाल महतो, आलोक रंजन अकेला, विनोद महतो, काशीनाथ केवट, सूरज महतो, मुरारी राम आदि ने गांधी जी के प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण किया।

वही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते शांति, अहिंसा पर चलने का संदेश दिया तथा लोगों से कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तभी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि आज बहुत सौभाग्य की बात है कि आज के तारीख में देश के दो महान सपूत का जयंती है। आज जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। वही आज गुदरी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जयंती है।

महात्मा गांधी राष्ट्र के पिता है।आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बताए रास्ते पर चलते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे है। मौके पर भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, अरुण कुमार सिंह, धनेश्वर महतो, विकास सिंह, जितेंद्र दुबे आदि ने भी श्रद्धांजलि दिया।

करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ कार्यालय में संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में एसओपी प्रतुल कुमार आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

 210 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *