विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) गोमियां में अब ऑनलाइन जारी होगा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र। उक्त जानकारी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी नेता राकेश कुमार ने दी।
माकपा प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने 6 नवंबर को जानकारी देते हुए कहा कि यहां विगत 2 वर्षों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा था।
इस वजह से क्षेत्र के रहिवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि माकपा द्वारा बीते 28 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालीन चिकित्सा प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया था और अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग किया गया था।
मांग पत्र सौंपे जाने के बाद गोमियां के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर हस्तक्षेप किया। इस जरूरी मांग को ध्यान में रखकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का प्रक्रिया चालू किया जा सका।
उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले बच्चों को जरूरी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा था और रहिवासीयो के तरफ से यह शिकायतें बार-बार आ रही थी। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को दोबारा चालू करने को सकारात्मक पहल की बात कही।
277 total views, 1 views today