बीएंडके में द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न

दुर्गा पूजा पूर्व चलकरी पुल सहित अन्य मार्गो पर होगी लाइटिंग की व्यवस्था-जीएम

एन.के.सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के आफिसर्स क्लब करगली में 25 सितंबर को द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएम एम के राव और संचालन एरिया सेफ्टी ऑफिसर एसके झा ने किया।

बैठक में यूनियन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि क्षेत्र के महिला मजदूरों को भी जूता मिलना चाहिए। महिला कर्मी चप्पल पहनकर ड्यूटी कर रही है। हेलमेट के बिना ही मजदूर खदानों में काम कर रहे हैं। कहा गया कि खदानों में प्रॉपर बेंच की कमी से कामगार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उनके बीच भय बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वह भी सही से काम नहीं कर रहा है। खदान क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाइट की सुविधा नहीं है। हर जगह शौचालय व शुद्ध पेयजल की कमी दिखाई देती है। वही समुचित सुरक्षा नहीं होने के कारण कोयला चोरों का आतंक बना हुआ है।

दुःख व्यक्त करते हुए श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि पीने का पानी सही ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। सभी श्रमिक प्रतिनिधियों ने दुर्गा पूजा के पूर्व करगली-चलकरी पुल सहित सभी मार्गो में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की मांग किया।
बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियो ने सीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा समिति के द्वारा दिए गए सलाहों को हर बार दरकिनार कर दिया जाता है।

जिस कारण खदान क्षेत्र में दुर्घटना का भय बना रहता है। कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से सीसीएल के सभी विभाग पर सुरक्षा की कमी है। उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश किया जाए।

श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बोलते हुए जीएम राव ने कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के पूर्व सभी मार्गो में स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कोयला उत्पादन करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।

मौके पर पीओ दिनेश गुप्ता, केडी प्रसाद व सत्येंद्र कुमार, एसओपी राजीव कुमार, एएमओ डॉक्टर आरके पासवान, चीफ मैनेजर गौतम कुमार, एस कुमार, उदय कुमार, मुकेश प्रसाद, बीके शुक्ला, युनियन प्रतिनिधियों मे ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह, पंकज कुमार महतो, सुशील कुमार सिंह, राजकुमार ठाकुर, किशोर कुमार, सुरेश शर्मा, अनिल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *