सुरक्षा नियम का पालन कर कोयला उत्पादन किया जाएगा-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके मुख्यालय करगली आफिसर्स क्लब में 17 दिसंबर को द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के जीएम एम के राव ने की।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में जीएम राव ने कहा कि हर हाल में खान सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्पादन हेतु दिए गए सुरक्षा क्षेत्र में नई तकनीकों का उपयोग करते हुए सीसीएल द्वारा स्थापित किये गये उच्च मापदंडो पर खरा उतरेगा। उन्होंने बताया कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देंशों का एरिया निरंतर पालन कर रहा है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीसीएल अपने कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा हमारी टीम का प्रयास रहेगा।
जीएम ने कहा कि सुरक्षा नियम का पालन करते हुए क्षेत्र कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। यूनियन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि हेलमेट के बिना ही मजदूर खदानों में काम कर रहे हैं। कहा गया कि खदानों में प्रॉपर बेंच की कमी से कामगार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनके बीच भय बना हुआ है।
खदान क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाइट की सुविधा नहीं है। हर जगह शौचालय व शुद्ध पेयजल की कमी दिखाई देती है। वही समुचित सुरक्षा नहीं होने के कारण कोयला चोरों का आतंक बना हुआ है। दुःख व्यक्त करते हुए श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि पीने का पानी सही ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं।
बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियो ने सीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए सलाहों को हर बार दरकिनार कर दिया जाता है। जिस कारण खदान क्षेत्र में दुर्घटना का भय बना रहता है। कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से सीसीएल के सभी विभाग पर सुरक्षा की कमी है। उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश किया जाए। संचालन एरिया सेफ्टी आफिसर सत्येंद्र कुमार ने किया।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह, केडी प्रसाद व एस सत्यार्थी, एसओ इएंडएम जी मोहंती, एसओ एक्स ए कुमार, एसओसी आर के प्रधान, एएमओ डॉक्टर एस के भारतीय, एएफएम जी चौबे, मैनेजर बीपी साहू, यूनियन प्रतिनिधियों मे अनिल सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुशील सिंह, राज कुमार ठाकुर, मनोज पासवान, सुरेश शर्मा, किशोर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today