75 हजार बाइकर्स के कटे ई-चालान – उपायुक्त रौशन
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत सिर्फ 30 दिनों में बिना हेलमेट घूमने वाले 75,000 बाइकर्स के ई-चालान काटे गए हैं।
इसके आलावा ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) ने अभी तक 2 हजार से अधिक दो पहिया बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इस कार्रवाई के पहले दिन ही 79 बाइक राइडर्स को वीडियो दिखाया जा चूका है।
यह जानकारी मुंबई यातायात पुलिस मुख्यालय के उपायुक्त राज तिलक रौशन ने दी है। उन्होंने कहा है कि हम अपने आला कमान के आदेशों के अनुसार यह कार्रवाई कर रहे है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
गौरतलब है कि शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना के साथ – साथ ट्रैफिक नियमों का उलंघन को देखते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय अपने फेसबुक लाइव सत्र (Facebook live session) में घोषणा की थी कि बिना हेलमेट के सवारी करना खतरनाक है।
उन्होंने बिना हेलमेट व तेज गति से बाइक राइडर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया था। हालांकि चर्चा के बाद, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस दो पहिया सवारों पर नकेल कसने की तैयारी में है। ऐसे में अगर कोई बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें 2 हजार रूपए जुर्माना देना होगा।
साथ ही उनका लाइसेंस (License) तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इतनी ही नहीं बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले बाइकर्स को जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस चौकी में दो घंटे का वीडियो भी दिखाया जाएगा, दोपहिया सवारों के लिए चलाए जा रहे वीडियो में बिना हेलमेट की सवारी और उसके परिणामों को दर्शाया गया है।
नियम तोड़ने वालों पर कैसे होगी कार्रवाई
बतादें कि यदि कोई व्यक्ति पहली बार बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है, तो उसे दो हजार रुपए जुर्माना भरने के बाद उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके बाद बाइक सवार को एक फॉर्म (फॉर्म ए) दिया जाएगा, जिसमें उसका नाम, पता, फोन नंबर, घर का पता, समय और तारीख का विवरण होगा।
फॉर्म (Form) भरने के बाद, उसे निकटतम ट्रैफिक चौकी ले जाया जाएगा, जहां उसे दो घंटे वाला जागरूकता का वीडियो दिखाया जाएगा, वीडियो देखने के बाद, बाइक सवार को एक और फॉर्म (फॉर्म बी) दिया जाएगा।
जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिखाया गया जागरूकता वीडियो से उसने क्या सीखा, वह लिखना पड़ेगा। यदि कोई बाइक सवार वीडियो देखने के लिए नहीं आता है, तो ट्रैफिक पुलिस उसे मोबाइल टैक्स मैसेज के माध्यम से सत्र में भाग लेने के लिए रिमाइंडर भेजेगी।
ट्रैफिक पुलिस कि आगामी योजना
ट्रैफिक पुलिस स्कूलों और कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों पर बनाए गए वीडियो दिखाने की भी योजना बना रही है। क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में किशोर पीड़ित या युवा सवार शामिल होते हैं।
वहीं ट्रैफिक पुलिस एक अलग यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन से इन वीडियो की स्क्रीनिंग, छात्रों को शिक्षित करने और यातायात अनुशासन स्थापित करने के लिए ट्रैफिक चौकी कर्मियों को प्लॉट आवंटित करने की अपील की है। वीडियो में हिंसक चित्र नहीं हैं, लेकिन इसमें हेलमेट नहीं पहनने से क्या नुकसान होता है उन पीड़ितों के बयान में है।
125 total views, 1 views today