ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट न्यायालय परिसर से एक बाइक चोरी होने की जानकारी मिली है। इस बारे में जरीडीह थाना के हद में टांड़ बालीडीह निवासी एनुअल हक सौदागर ने तेनुघाट ओपी में लिखित तहरीर दी है।
सौदागर ने बताया कि वह तेनुघाट न्यायालय में काम से आया था। अपनी बाइक (हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक JH09AC/ 0364 को न्यायालय परिसर में खड़ा किया था। न्यायालय से लौटकर देखा कि उसकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी नहीं मिली तो आवेदन तेनुघाट ओपी को दिया। साथ ही उसने इसकी लिखित जानकारी तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो को भी दिया।
पीड़ित के लिखित आवेदन के बाद 24 नवंबर को तेनुघाट ओपी प्रभारी दल बल के साथ तेनुघाट न्यायालय के आसपास नजर आए, ताकि आगे किसी प्रकार का घटना नहीं घटे। ओपी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा जाएगा।
250 total views, 2 views today