संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर थाना के बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत स्थित बजरंगबली चौक पर 29 अप्रैल को एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक डाक कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों की भारी भीड़ जुट गई। जुटी भीड़ में काफी अक्रोश भी देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरांटी ओपी क्षेत्र की जद में आने वाले हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर अवस्थित बजरंग बली चौक पर हाजीपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर चकगढो निवासी सह डाक कर्मी ध्रुव कुमार चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर चालक एवं उप चालक को पकड़ लिया तथा बरांटी ओपी को सूचित भी कर दिया। घटना की सूचना पर ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवं पुलिस अवर निरीक्षक हरिनारायण चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चालक एवं उप चालक को कब्जे में कर थाने ले आई।
बताते चलें कि मृतक ध्रुव कुमार चौधरी डाक विभाग में एमटीएस पद पर कार्यरत थे। वे प्रतिदिन बिदुपुर बाजार से बिदुपुर रेलवे स्टेशन डाक रिसीव करने के लिए आते थे। यहां से डाक लेकर पुनः बिदुपुर बाजार चले जाते थे।
बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति 29 अप्रैल को भी जब चौधरी बिदुपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे कि इस दौरान बजरंग बली चौक पर हाजीपुर जंदाहा उच्च पथ (एन एच) 322 पर अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । गुस्साए ग्रामीण रहिवासियों ने कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया।
ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया। तब कहीं जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
237 total views, 1 views today