बाइक सवार अपराधियों ने एकबार फिर मचाया तांडव, दो को गोली मार कर की हत्या

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक सवार अपराधियों ने 19 जनवरी को फिर दो व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार 19 जनवरी की संध्या लगभग पांच बजे वैशाली जिला के हद में हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना हाजीपुर के हद के मदारपुर के निकट दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने लालगंज-हाजीपुर सड़क मार्ग को मदारपुर के निकट जाम कर दिया।

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोली लगे दोनो घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरान्त दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना हाजीपुर के चकनूर रहिवासी बासकित राय के पुत्र विपिन नारायण उर्फ कारू राय एवं नगर थाना हाजीपुर के रामजीवन चौक रहिवासी स्वर्गीय दीप नारायण सिंह के पुत्र छोटू सिंह एक साथ कारू राय के मदारपुर में नवनिर्मित घर पर थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और दोनों पर गोली चलाना शुरु कर दिया।

दोनों को गोली मारने के बाद चारों आरोपित मौके से फरार हो गए। अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद दोनों घायलों को स्थानीय रहिवासियों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद सदर अस्पताल में मृतकों के परिजन और आस पास के रहिवासी काफी संख्या में जुट गए और इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए। स्वजनों का हंगामा करते देख सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। बताया जाता है कि दोनों मृतकों के पेट और सीने में लगभग पांच गोलियां मारी गई हैं।

इधर सदर अस्पताल में हंगामे को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नगर थाना के एसआई नौशाद आलम, एसआई विनोद कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच कर अक्रोशित जनों को समझा बुझा कर शांत कराया।पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश में हुई हत्या की घटना बता रही है।

 

 275 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *