ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट शिविर क्रमांक दो के समीप 10 मई को एसयूवी एवं होंडा शाइन दोपहिया वाहन में सीधी टक्कर हो गयी। इस सड़क हादसे में बाइक चालक युवक व् सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल रिश्ते में नानी नाती बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेनुघाट शिविर क्रमांक दो के पास एसयूवी कार क्रमांक JH02AX/0526 एवं होडा शाइन बाइक क्रमांक-JH24J/1291की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला एवं पुरुष बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पाकर तेनुघाट ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, विमल मंडल सहित अन्य पुलिस दल के साथ पहुंच कर स्थिति सामान्य कर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि पुरूष का नाम कैलाश रजवार एवं महिला का नाम गीता देवी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया, परंतु बाइक सवार मांडू क्षेत्र का रहने वाला है, इसलिए उसे रामगढ़ भेजा गया।
मालूम हो कि बाईक सवार महिला पुरूष रिश्ता में नानी एवं नाती था। इधर एसयूवी गोमियां निवासी पवन राज होटल के मालिक दिलीप साव का बताया जा रहा है। टक्कर इतना जोरदार था कि कार का दाहिने साइड का टायर फट गया और आगे दोनों एयर बैग खुल गया। जिसके कारण कार सवार दोनों सवारी बाल बाल बच गये।
उक्त घटना के बाद गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद गुजर रहे थे। दुर्घटना जानकर पूर्व विधायक रुके और स्थिति की जानकारी ली। तब तक सभी दुर्घटना ग्रस्त घायलों को अस्पताल पहुंचाने को लेकर उन्होंने पुलिस दल को साधुवाद दिया।
घटना के समय उक्त मार्ग से गुजर रहे सिविल कोर्ट के नाजिर रामकृष्ण गुप्ता ने फोन कर सभी को जानकारी दी। जिसके कारण समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। समाचार प्रेषण तक घायलों की हालत स्थिर बना हुआ है। इधर तेनुघाट पुलिस एसयूवी को कब्जे में लेकर थाना ले गयी है।
180 total views, 1 views today