रामनगर में हाईवा के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर

पुलिस व् रहिवासियों के बीच वार्ता के बाद चार जगह स्पीड ब्रेकर बनाने पर बनी सहमति

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कथारा – फुसरो हिरक रोड पर रामनगर हनुमान मंदिर के समीप 26 अगस्त को हाईवा के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय रहिवासियों द्वारा बाईक सवार युवक को प्राथमिक उपचार हेतु सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने गंभीर रूप से घायल रामेश्वर तुरी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, छाई लदा हाइवा ट्रक क्रमांक 0R09P/1553 ने टीवीएस बाइक क्रमांक JH09AQ/8737 को 26 अगस्त की संध्या लगभग पांच बजे धक्का मार दिया। जिसमे बाइक सवार नावाडीह थाना के हद में बरवाडीह -पलामू रहिवासी सह ड्राइवर 45 वर्षीय रामेश्वर तुरी बुरी तरह घायल हो गया।

बताया जाता है कि ओवरलोड छाई लदा 16 चक्का हाइवा ट्रक बोकारो थर्मल प्लांट से गोला जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर उपस्थित रहिवासियों से बातचीत कर जाम को हटाया। पुलिस ने हाइवा और बाइक दोनों को जब्त कर थाना ले गयी।

बताया जाता है कि पुलिस और स्थानीय रहिवासियों के बीच वार्ता के बाद चार जगह जर्किंग (स्पीड ब्रेकर) बनाने पर सहमति बनी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने घायल को बेहतर इलाज करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बेरमो मे लचर यातायात व्यवस्था को मज़बूत कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। मजदूर नेता विकास कुमार सिंह और राहुल कुमार, अजित कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह, विनोद शर्मा, नितेश सिंह,बलि कुमार, सोनू कुमार आदि ने कहा कि ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग और राज्य से बाहर की नंबर वाली हाईवा ट्रक के चलने से इन दिनो दुर्घटना काफी बढ़ गई है। इस पर लगाम लगना चाहिए।

मौके पर उपरोक्त के अलावा फुसरो नप के पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह सहित अरूण कुमार सिंह, मनोज सिंह, तरुण सिंह, गोलू सिंह, त्रिशाल सिंह, मिट्ठू सिंह, विशाल सिंह, नितेश सिंह, कल्लू खान, जयंत सिंह, दिलीप सिंह, बलि कुमार, गुडडु दूबे आदि सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।

 73 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *