विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद होसिर सब्जी टांड़ के समीप ट्रेलर एवं मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार 11 जून की दोपहर होसिर सब्जी टांड़ के समीप ट्रेलर एवं मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हुई। इस घटना में मोटरसाइकिल क्रमांक-JH09AF/2873 सवार ट्रेलर गाड़ी क्रमांक-NLO5D/4139 के अंदर चला गया और कुछ दूर तक घिसटता रहा। रहिवासियों द्वारा शोर मचाने के बाद ट्रेलर चालक ने गाड़ी रोकी और उसे बाहर निकाला। तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। मोटरसाइकिल सवार भी बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। उसका बायां हाथ भी टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी गोमियां थाना को दी। घटनास्थल पर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचकर ट्रेलर गाड़ी को जब्त करते हुए, घायल को तुरंत गोमियां सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अपने ससुराल रामगढ़ से नावाडीह प्रखंड के हद में अपने घर पेक नारायणपुर लौट रहा था। इसी क्रम में होसिर के सब्जी टांड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आ गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अनवर अंसारी बाल-बाल बच गया। थाना प्रभारी ने ट्रेलर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर दोषी के ऊपर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।
496 total views, 1 views today