प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बनासो नावाटाड में 30 अप्रैल को अचानक भयंकर आंधी तूफान एवं पानी ओला में दौरान पेड़ की डाली टूटकर गिरने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। इस क्रम में उसका एक पैर का दोनों हड्डी टूट गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाल्होवार निवासी महेश प्रसाद अपने मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार होकर विष्णुगढ़ से अपने घर अपने साथी महादेव पंडित के साथ जा रहा था। इस बीच सामने तेज रफ्तार से आई आंधी तूफान एवं पानी से अचानक पेड़ का डाली बाइक के उपर गिर गया, जिससे मौके पर व्यक्ति के दाहिना पैर का दोनो हड्डी टूट गया। बताया जाता है कि नावाटांड निवासी समाजसेवी सुरेश राम ने भाईचारे का फर्ज निभाया।
इसके पहले भी वे कई लोगो की मुसीबतों में सेवा की है। वे गरीब जनता को अपने खून तक डोनेट की है। इस स्थिति में उन्होंने घायल महेश को खुद प्राथमिक उपचार कर गाल्होवार निवासी हिमांशु कुमार के साथ उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो अस्पताल भेज दिया।
631 total views, 1 views today