प्रहरी संवाददाता/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना से सटे फुसरो के शहीद निर्मल महतो चौक के पास 22 फरवरी को हाईवा की ठोकर से बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। जिससे उसे हल्की चोट आई।
जानकारी के अनुसार हाईवा क्रमांक JH09AE/6109 ने बाईक क्रमांक JH10BF/0684 को टक्कर मार दिया। जिससे वही बाइक सवार गिर गया। बाईक सवार को अचानक गिरते देख स्थानीय रहिवासियों द्वारा हाईवा चालक को पकड़ लिया गया। मौके पर गणमान्य जनों ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और बाइक चालक को फुसरो के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाया।
इस बावत स्थानीय रहिवासियों द्वारा बताया गया कि फुसरो में बड़े वाहनों पर रोक लगाने को लेकर कई बार पदाधिकारियों के पास बातों को रखा गया है, पर हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। समाधान नहीं निकाला जाता है।
246 total views, 1 views today