प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) केे हद में हजारी मोड़ के समीप 7 जुलाई की रात्रि लगभग 9.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया।
घायल युवक 30 वर्षीय अर्जुन भुइयां स्वांग ओल्ड माइनस भुइयाँ टोली निवासी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल अर्जुन को पुलिस गस्ती दल एवं स्थानीय रहिवासियों द्वारा इलाज के लिए स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हजारी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक की चपेट में आने से स्वांग ओल्ड माइनस रहिवासी बाइक सवार अर्जुन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर गोमियां थाना की गश्ती दल एवं स्थानीय पूर्व छात्र नेता कृष्ण दयाल सिंह, महाबीर कुमार आदि ने घायल युवक को इलाज के लिए स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन में भर्ती कराया। गोमियां पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
297 total views, 1 views today