विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सीसीएल (CCL) स्वांग वाशरी अतिथि गृह के समीप अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने से मोटरसाइकिल (बाईक) सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज माँ शारदे सेवा सदन अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर स्वांग वाशरी अतिथि गृह के समीप 13 जून को देर शाम करीब 8 बजे अज्ञात वाहन के चकमा देने से बाईक सवार पति -पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गाए। घायल बहाराम मांझी आईईएल स्थित कसवागढ़ रहिवासी बताया जा रहा है।
घटित घटना पर हजारी ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही माँ शारदे सेवा सदन अस्पताल का एम्बुलेन्स पहुंचकर घायलो को अस्पताल ले आया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया। दोनो घायल खतरे से बाहर बताए गए है।
इस घटना में मानवता देखने को मिली। घटना के समीप जहां भीड़ जमा होकर तमाशा देख रही थी, वही एक 16 वर्षीय युवती भारती कुमारी ने घायल के माथे से खून बहता देख उससे रहा नही गया और मानवता का परिचय देते हुए उसने अपना दुपट्टा देकर खून को बंद कराया।
412 total views, 1 views today