विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में महुआटांड़ थाना (Mahuatand police station) क्षेत्र में बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो जंगल में पड़ने वाले रास्ते बहुत ही घुमावदार है। विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि गोपो गांव निवासी 42 वर्षीय रथो महतो की बाइक से महुआडांड़ की ओर आने के क्रम में यह घटना हुई। बोलेरो गाड़ी काफी तीव्र गति से आ रही थी। बाइक को टक्कर मारकर उसके बाद सीधे पेड़ से जा टकराई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे।
महुआटांड़ थाना प्रभारी सुकुमार टूडू ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। वही बोलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने लाया गया। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो गाड़ी कहां की है पता नहीं चल सका है।
436 total views, 1 views today