बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के लुकुबाद गांव के समीप मुख्य सड़क पर कोयला लदी ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 45 वर्षीय राजमिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर रहिवासियों ने बोकारो थर्मल-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लुकुबाद गांव के समीप मुख्य सड़क में कोयला लदी ट्रक के चपेट में आ जाने से लगभग 45 वर्षीय बाइक सवार राजमिस्त्री बालगोविंद तूरी की मौत हो गई। मृतक नावाडीह प्रखंड के हद में पेंक थाना क्षेत्र के काछो का रहने वाला बताया जा रहा है, जो बोकारो थर्मल से राजमिस्त्री का काम कर 28 मार्च की रात्रि लगभग आठ बजे अपने घर बाइक से जा रहा था। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बोकारो थर्मल-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जबतक परिजन को दस लाख रुपया मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक सड़क जाम रहेगी। वही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित पेंक थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों को शांत करने एवं शव को कब्जे में लेकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक की पत्नी सुंदरी देवी ने बताया कि उसके तीन बच्चे है। उसे उनकी भविष्य की चिंता है।
53 total views, 4 views today