प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में अलपिटो पंचायत के उपरैली बोदरा में 10 जनवरी को एनएच सड़क मुख्य मार्ग में भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के लिए 108 सेवा वाहन से विष्णुगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। बाइक सवार की पहचान गोविन्दपुर खुर्द निवासी कलद महतो के 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार महतो के रूप में की गई है। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक मिथलेश कुमार महतो अपने दोस्त जयलाल महतो को सरिया ट्रेन चढ़ाने गया था। घर वापसी के दौरान उपरैली बोदरा में असंतुलित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार के सिर में गहरी चोट आ गई और बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बताया जाता है कि मृतक मिथलेश छह भाई-बहनों में चार भाइयों में सबसे छोटा है। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
282 total views, 1 views today