आक्रोशित रहिवासियों ने किया सड़क जाम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पिछरी पिपराटांड के समीप 22 दिसंबर की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बैदकारो चलकरी कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा का घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया। मृतक के बाइक व शव सड़क के बीचोबीच पड़ा था। जिसके बाद आक्रोशित रहिवासियों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितेंद्र मिश्रा बालीडीह से सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर अपनी बाइक द्वारा जैनामोड़ से फुसरो की ओर जा रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने आगे से कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही बेरमो व पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
वही जेएमएम (JMM) जिला उपाध्यक्ष घुनु हांसदा व राम भजन लायक उर्फ झारखंडी बाबा ने घटनास्थल पर पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और स्थिति को शांत कराया।
1,360 total views, 1 views today