प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में सरिया थाना क्षेत्र के बगोडीह मोड़ के समीप 3 जनवरी को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान कैलाटांड़ पंचायत के टोला अंबाडीह निवासी महेश पांडेय के पुत्र देवनारायण पांडेय के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनवार की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त घटना के प्रति गहरा शोक व्यक्त कर परिजनों को ढाढस बंधाया। वही सरिया पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ केन्द्र बगोदर भेज दिया गया।
167 total views, 1 views today