बाइक जलकर राख सवार हुए घायल और कुत्ता की मौत
अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)(Giridih)। बगोदर थाना के हद में जीटी रोड महुरी के पास 4 नवंबर को एक कुत्ता बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप घायल हो गया जबकि बाइक में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से बाइक पुरी तरह जलकर राख हो गया। घायल को स्थानीय रहवासियों ने ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए असनसोल रेफर कर दिया।
हादसे में घायल की पहचान पश्चिम बंगाल के अंडाल जिले के बटुला थाना क्षेत्र के हद में छोरा कोलयरी 7/9 पीट निवासी मो. इबरार के रूप हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता कि बाइक चालक मो. इबरार अंडाल से औरंगाबाद जा रहा था। इस दौरान जीटी रोड महुरी के पास अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे बाइक में आग लग गई और वह पुरी तरह से जलकर राख हो गया। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कुता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
अशोक सिंह/
332 total views, 1 views today