एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी में कार्यरत कर्मी 27 दिसंबर की दोपहर ड्यूटी जाने के दौरान ट्रेक्टर की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय रहिवासियों की मदद से उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल (Hospital) लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीसीएल के रांची स्थित गाँधीनगर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कथारा ओपी थाना क्षेत्र के कथारा 4 नंबर निवासी सीसीएल कर्मी ननका चौहान 27 दिसंबर की दोपहर मोटरसाइकिल से स्वांग कोलियरी ड्यूटी जा रहा था। इस दौरान सुरेश किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर से टकराने से वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
घटना को देख स्थानीय रहिवासियों द्वारा आनन-फानन में 108 नंबर पर फोन कर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गांधीनगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया गया है।
210 total views, 1 views today