प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में 9 मई को कथारा-फुसरो मार्ग पर जारंगडीह टाटा ब्लॉक के समीप स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गया। जिसमें बाइक चालक घायल हो गया, डिजायर चालक को हल्की चोट आई है। बाइक चालक को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 9 मई के दोपहर लगभग 2:30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक-RJ07CB/6562 बोकारो से आने के क्रम में कथारा से जरिडीह बाजार जाने के क्रम में टाटा ब्लॉक के समीप हीरो ड्रीम युगा बाइक क्रमांक-JH09X/6423 के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार जरीडीह बाजार निवासी अनिल साहू का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक साहू के सिर में चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल कथारा लाया गया। डाक्टरों ने उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेज दिया। घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए। सूचनानुसार घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर का मालिक बोकारो थर्मल निवासी शिवजी पांडेय बताया जाता है। जो बोकारो से अपने बीमार संबंधी को देख कर लौट रहे थे। इस दौरान जारंगडीह में उक्त घटना घट गई। जानकारी के अनुसार घटना में कार सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं।
537 total views, 1 views today