रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव में एनडीए की मजबूती को लेकर एक नवंबर को पेटरवार के आजसू कार्यालय में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं झारखंड चुनाव के प्रमंडलीय प्रभारी नितिन नवीन पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गोमिया विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ लम्बोदर महतो, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ संजय सिंह, विधानसभा क्षेत्र के संयोजक लक्ष्मण नायक, विधानसभा के विस्तारक धर्मेंद्र महथा, रितेश सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव को लेकर विशेष चर्चा किया गया।
बैठक में आजसू प्रत्याशी डॉ महतो की जीत को भारी मतों से कैसे बदला जाये इस पर चर्चा की गयी। कहा गया कि हर बूथ क्षेत्र को मजबूत और बेहतर करना होगा, ताकि अधिक मत हासिल हो सके। बैठक में बिहार के पथ मंत्री ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनना तय है।
एनडीए के कार्यशैली पर देशवासियों का विश्वास बढ़ा हुआ है, विशेष कर गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 5 साल के कार्यकाल में वर्तमान विधायक व् आजसू प्रत्याशी डॉ महतो का जो विकास के प्रति अहम भूमिका रही है सभी रहिवासी खुश हैं।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है जो एनडीए के प्रत्याशी अच्छा काम किया है उनका खबर मतदाताओं के पास पहुंच जानी चाहिए, ताकि उन्हें संवाद मिल जा सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टर लंबोदर महतो को जो विकास पुरुष की संज्ञा दी गई है वह धरातल पर काम करने में सफल होता देखा जा रहा है।
42 total views, 1 views today