बिहार दिवस पर लोक पंच द्वारा बिहार युवा शक्ति नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्रायोजित लेखिका मिताली तथा निर्देशक मनीष महिवाल द्वारा पटना के गांधी मैदान में बीते 23 मार्च की देर संध्या लोक पंच की प्रस्तुति बिहार युवा शक्ति नाटक का मंचन किया गया।

बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में प्रस्तुत नाटक बिहार युवा शक्ति में बताया गया कितनी तेजी से अपना बिहार विकास कर रहा है। बिहार के युवा बिहार को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन से लगे हुए हैं। इसी क्रम में छोटी-छोटी कई घटनाओं को नाटक में दिखाया गया है।

प्रस्तुत नाटक बिहार युवा शक्ति में सबसे पहले युवा रंगकर्मी किस तरह अभिनय के क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, इसे नाटक के माध्यम से दिखाया गया। दूसरे विषय में नशामुक्ति पर चर्चा किया गया। कैसे बिहार के बाहर नौकरी करने गया एक शख्स रोज फोन पर शराब पी कर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता है।

वह पैसा नही भेजता है। जब घर आता है तो इसी बात पर बहस हो जाती है। इसी क्रम में लोक पंच का चर्चित गीत दारू वाले भाई सुना कर रंगकर्मी उस शख्स को दारू से तौबा कराते हैं।

नाटक के माध्यम से बताया गया कि बिहार सरकार कैसे अलग-अलग योजनाओं के तहत शिक्षा में अनुदान राशि प्रदान करती है। इसे भी नाटक के माध्यम से दिखाया गया। इसके अलावा पर्यटन और पर्यावरण पर भी नाटक में दृश्य को दिखाया गया।

प्रस्तुत नाटक में अभिनय कलाकार रजनीश पांडेय, प्रियंका सिंह, मिताली, शरविंद कुमार, रोहित कुमार, अजीत, राम प्रवेश, अभिषेक राज, मनिष महिवाल एवं अमित सिंह ऐमि ने बेहतरीन किरदार निभाया है।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *