पहले और आज के सोनपुर मेला में बहुत अंतर-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 29 नवंबर को बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की पहले का सोनपुर मेला और आज के मेला में बहुत अन्तर है। अब मेला का लगातार विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है।बिहार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई मात्र 10 रुपए में और पोलटेक्निक की पढ़ाई मात्र 5 रुपये में होती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान क्या पूरे विश्व में इतनी सस्ती तकनीकी की पढ़ाई और कहीं नहीं होती। सिर्फ बिहार में ही होती है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सिंह ने मेला में लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला में बचपन से वे आ रहे हैं। पहले का सोनपुर मेला और आज के मेला में बहुत अन्तर है। कहा कि मेला का लगातार विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार की ओर से सात निश्चय -2 (2020-25) कार्यक्रम के तहत सेंटर ऑफ एक्सेलेन्स की स्थापना के बाद से युवा शक्ति प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि बिहार में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 44 राजकीय पोलटेक्निक संस्थानों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के सहयोग से उच्च स्तरीय सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस की स्थापना की गई है।
इस योजना की कुल लागत 189.86 करोड़ खर्च है। सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस पर निम्न विद्या यथा ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीकल वेहिकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स, उडी प्रिटिंग, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन इत्यादि में प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं।इसके अतिरिक्त दो अन्य विद्या ट्रांसफार्मर निर्माण एवं मरम्मती तथा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्किंग के साथ फाइव जी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स प्रारम्भ करना प्रक्रियाधीन है।इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना को ज्ञान भागीदार सहित क्रियान्वयन एजेन्सी के रूप में मनोनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, उद्योग विशेषज्ञ एवं बाह्य विशेषज्ञों द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्र छात्राओं में व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने के लिए समय-समय पर हैकोंन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
उद्योग में स्वीकार्यता को दृष्टिगत करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं राज्य प्रावैधिक शिक्षा पार्षद द्वारा प्रशिक्षित छात्रों का मूल्यांकन एवं प्रमाणन किया जा रहा है। संस्थान के सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस पर प्रशिक्षित एवं प्रमाणित छात्रों के नियोजन में सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उद्घाटन से पूर्व समाजसेवी व् सोनपुर के बाघ वाले बच्चा बाबु के ज्येष्ठ पुत्र सुरेश नारायण सिंह ने उन्हें पुष्प -गुच्छ एवं अंग -वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान दर्जनों समर्थकों ने भी फूल-माला के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
19 total views, 19 views today