एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान 20 सितंबर को बाबा नगरी देवघर पहुंचे। जहां उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने उनका स्वागत किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिहार के राज्यपाल चौहान देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इसके बाद देवघर हवाई अड्डा पर राज्यपाल फागू चौहान को पुलिस जवानो द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत राज्यपाल फागू चौहान सड़क मार्ग से बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। तथा चहुंओर शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
206 total views, 1 views today