बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल थाना समीप एक बिगरैल युवक ने होटल व्यवसायी प्रमोद निषाद के साथ 12 दिसंबर को मारपीट कर दिया। घटना दोपहर लगभग दो बजे की है।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पंकज भारद्वाज एवं सहायक अवर निरीक्षक अरविंद मेहता ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया। साथ ही मारपीट कर रहे युवक पिंटू कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले गई।
इस सम्बन्ध में पीड़ित दुकानदार प्रमोद निषाद ने बताया कि उधार का रुपया मांगने पर उक्त युवक अचानक दुकान के अन्दर प्रवेश कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। दुकान में मौजूद अन्य ग्राहकों ने बीच बचाव करते हुए बोकारो थर्मल थाना को सूचना दी। जिससे मेरी जान बची और मामला शांत हुआ।
150 total views, 1 views today