सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में जगन्नाथपुर स्थित शिव मंदिर रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान में अंकित मूल्य से ज्यादा दर पर बेची जा रही है शराब। इसकी शिकायत शराब खरीदने गए पियक्कड़ो ने 3 मई को एक भेंट में बताया।
पियक्कड़ो ने बताया कि आरएस क्वार्टर बोतल का अंकित मूल्य ₹ 190 है, परंतु सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में ग्राहकों से यह 220 रुपए में बेचा जा रहा है। ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर रेट लिस्ट नहीं टांगा गया है। जब शराब लेने पर बील मांगा जाता है तो शराब दुकानदार बिल देने से मना कर देते हैं।
दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि शराब का रेट बढ़ गया है। अगर शराब का रेट बढ़ गया है तो दुकानदार को रेट लिस्ट टांगना चाहिए, ताकि ग्राहकों को पता चले कि शराब का अंकित मुल्य से ज्यादा रेट बढ़ाई गई है। इसको लेकर कई बार ग्राहकों (पियक्कड़ो) की सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानदारों से कहासुनी भी हो गई।
बावजूद इसके दुकानदार के कान में जूं तक नहीं रेंगा। यहां तक कि जगन्नाथपुर प्रशासन भी अंग्रेजी शराब दुकानदारों द्वारा मनमानी रेट पर बेचे जाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
ज्ञात हो कि, ऐसे भी शिकायत जिला के हद में किरीबुरू, बड़ाजामदा, गुवा और नोवामुंडी में भी है। सबसे आश्चर्य का विषय यह कि एक ओर जहां सरकार द्वारा कैशलेस को बढ़ावा देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही इन शराब दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन भुगतान स्वीकार नहीं किये जाने का बोर्ड लगाकर सरकारी मुहिम को मुंह चिढ़ा रहा है।
193 total views, 1 views today