एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस (Bermo police) ने 9 जुलाई को बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद बिहार ले जा रहे अवैध शराब को किया जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार बेरमो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फुसरो – डुमरी के रास्ते अवैध शराब बिहार ले जाने की साजिश को अवैध धंधेबाजों के मनसूबे पर पानी फेरते हुए धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा व बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन क्रमांक JH02BC/1895 में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बिहार ले जाने की फिराक में थे।
सूचना मिलते ही बेरमो थाना के निकट बेरियर लगा दिया गया। काफी देर बाद पिकअप वैन जब नहीं पहुंची तो पुलिस गस्ती टीम के साथ हिंदुस्तान पुल की ओर बढ़ा। पुल के निकट मैदान में देखा तो एक वैन खड़ी है।
जिसमें फल के कार्टून के नीचे एक ब्लू रंग की प्लास्टिक के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब लदा है। पुलिस ने वैन व शराब जब्त कर थाना ले आया। वहीं अरुण महतो उर्फ बब्लू महतो तेलों का रहने वाला पिकअप वैन वहीं छोड़कर भाग निकला। अरुण महतो पर बेरमो थाना में कांड क्रमांक-98/21 के तहत धारा 272/ 273/34 भादवि एवं 47 (ए)/55 उत्पाद अधिनियम के तहत चालक व मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में एसआई मुस्ताक आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है। उसी आलोक में हिंदुस्तान पुल के निकट से एक वैन जब्त किया गया है।
जब्त अवैध शराब में ब्लू डार्ट 750 मिलीलीटर का 72 पेटी, डिप्लोमेट डीलक्स 750 मिलीलीटर का 6 पेटी, डिप्लोमेट डीलक्स 180 मिलीलीटर का 3 पेटी, रेस एन रेयर 380 मिलीलीटर का 8 पेटी सभी अंग्रेजी शराब शामिल है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक मुस्ताक आलम, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, रामेश्वर यादव, मो. सलीम आदि पुलिस जवान शामिल थे।
262 total views, 1 views today