संयुक्त छापेमारी में लोहे का पाइप सहित तीन टन स्क्रेप, सिलिंडर, कटर व् ट्रैक्टर बरामद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी तथा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में 28 जून की अहले सुबह बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के असनापानी तथा रेलवे कॉलोनी के बीच दामोदर नदी तट पर संयुक्त छापेमारी की गयी।
छापेमारी में टीम द्वारा बंद पड़े सीसीएल कथारा क्षेत्र के कैप्टिव पॉवर प्लांट से चोरी किये गये लोहे का कीमती पाइप सहित तीन टन सक्रेप, गैस सिलिंडर व् कटर के साथ लोहा लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में कथारा ओपी (गोमियां थाना) में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत रात्री पाली के सुरक्षाकर्मीयों के सहयोग से सीपीपी प्लांट से बड़ी संख्या में अवैध स्क्रेप, स्क्रेप पाइप लदा ट्रेक्टर को असनापानी के पास दामोदर नदी तट से स्थानीय प्रशासन एवं कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने पकड़ने में सफल रहा है। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी।
मौके पर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक के. एम. पाठक, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता, हवलदार कन्हाई, राजकुमार, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास, झारखंड गृह रक्षक नरेश सिंह सहित पुलिस बल व् सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा बल मौजूद थे।
कथारा ओपी प्रभारी प्रिन्स कुमार सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त छापेमारी में ढाई टन लोहा, पावर ट्रैक ट्रैक्टर, दो आक्सीजन सीलींडर, एक गैस कटर तथा दो बेलचा बरामद किया गया है।
176 total views, 1 views today