एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंकलाबी नौजवान सभा समस्तीपुर जिला कमिटी (Samastipur district Committee) की बैठक राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज कुमार के पर्यवेक्षण में 4 दिसंबर को शहर के मालगोदाम चौक पर आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम कुमार ने किया। बैठक में सुधीर कुमार मिश्र, रंजीत राय, शिवनाथ महतो, दिनेश कुमार सिंह, मनोज राय, मुकेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, मो. अरशद जमाल, विजय कुमार राय, रवि रंजन, अमरजीत कुमार, शमशीर अहमद, अनील चौधरी, मो. अलाउद्दीन, जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि रोजगार देने, महंगाई रोकने, कालाधन लाने, भ्रष्टाचार दूर करने के मुद्दे को लेकर चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली भाजपा आज तक उस मुद्दे पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे जन विरोधी फैसले नोटबंदी, आदि।
जीएसटी, कृषि कानून, यूएपीए, सीएए, निजीकरण लाकर पहले से भी रोजगार- नौकरी में लगे लोगों को बेरोजगार बना दिया है। लोगों को परेशान कर दिया गया। बाकी का काम जहाज से कोरोना लाकर पूरा कर दिया गया।
कॉ नीरज ने कहा कि देश चौतरफा समस्याओं से घिरा है। राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों में हरेक तबका अपने हक- अधिकारों को लेकर लड़ रहे हैं। वे सरकारी दमन झेल रहे हैं। देश बचाने की बड़ी लड़ाई चल रही है। हमें भगत सिंह, अंबेडकर के रास्ते संगठन को और बड़ा बनाकर इस लड़ाई में हस्तक्षेप करना है।
इस अवसर पर आगामी 18 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में इनौस के राज्य सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने, प्रखंड कमिटी की बैठक करने, सदस्यता अभियान चलाने, दीवार लेखन, कोश संग्रह करने समेत अन्य सांगठनिक कार्य करने एवं राजनीतिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सरायरंजन के गंगापुर चौक पर अगले वर्ष 17 जनवरी को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 6 दिसंबर को, ताजपुर प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 7 दिसंबर को, उजियारपुर प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 8 दिसंबर को, समस्तीपुर की बैठक आगामी 9 दिसंबर को, आदि।
सरायरंजन प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 10 दिसंबर को, कल्याणपुर प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 11 दिसंबर को तथा वारिसनगर प्रखंड कमिटी की बैठक आगामी 12 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया।
196 total views, 1 views today