ट्रैक्टर तथा हाइवा सहित बालू व् चिप्स लदे 18 वाहन जब्त
आधा दर्जन से अधिक अवैध धंधेबाजो को पुलिस ने दबोचा
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली डीएम और एसपी के दिशानिर्देश पर पुलिस ने 11 मई को जिले के विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाते हुए छापेमारी की। छापेमारी में कई थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने बालू लदे गाड़ियों, हाइवा ट्रक, पिकअप वैन, ट्रैक्टर सहित 18 गाड़ियों को जब्त किया। आधा दर्जन से अधिक धंधेबाज भी मौके पर गिरफ्तार किए गए।
बता दें कि, बीते 6 मई को बालू घाटों पर नदी किनारे एक साथ संयुक्त आदेश के तहत छापामारी की गई थी। जिसमें चार ट्रैक्टर को जब्त कर बिदुपुर थाना को सुपुर्द किया गया था।
इसी तरह 9 मई को जिले के सभी 31 चिन्हित स्थानों पर पुनः विशेष छापामारी की गई, जिसमें दो ट्रैक्टर रामचौरा घाट से उजला बालू लोड करते पकड़ कर नगर थाना को सुपुर्द किया गया था। जबकि 10 मई को खनन विभाग द्वारा गंगाब्रिज में चार स्टोन चिप्स लदे वाहन जब्त कर थाना में जमा किया गया।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर थाना द्वारा लाल बालू लोडेड एक हाइवा ट्रक को उसके चालक सहित पकड़ा गया। चालक को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसी तरह तिसिऔता पुलिस द्वारा एक बालू लोड ट्रक पकड़ कर थाना में रखा गया है।
वहीं 11 मई को हाजीपुर के अनजान पीर से 5 ट्रैक्टर, 1 हाइवा तथा बिदुपुर थाना मे 1 ट्रेक्टर जब्त की गई है। गंगाब्रिज से 2 स्टोन चिप्स वाहन खान निरीक्षक द्वारा जब्त की गयी।
166 total views, 1 views today