धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नरकी वन क्षेत्र में 11 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर नरकी जंगल से भारी मात्रा मे डंप किये गए कोयला जप्त किया गया। जब्त कोयले को वन परिसर कार्यालय विष्णुगढ़ मे रखा गया।
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रभारी वनपाल संजीत दास, प्रभारी वनपाल चतरोचट्टी राजा अहमद एवं सरिया वनपाल अंशु कुमार पांडेय के नेतृत्व् मे छापामारी कर डंप कोयले को जप्त किया गया। बताते है कि पिछले कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि रात को हजारीबाग-बोकारो सीमा पर अवैध कोयला भंडारित किया जाता है और बाद मे उसे ट्रक व पिकअप वैन से बाहर भेजा जाता है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। अवैध रूप से कोयला भंडारण एवं तस्करी की वारदात मे शामिल अभियुक्तों संजय ठाकुर, शमीम अंसारी, त्रिभुवन महतो, सुबोध सिंह आदि के विरुद्ध वन वाद दायर कर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओ के तहत करवाई करने की बात कही गयी। कहा गया कि इस प्रकार के अपराध के विरुद्ध लगातार छापामारी कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
छापेमारी टीम मे मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल संजीत दास, मो. असलम अंसारी, सरिया वनपाल अंशु कुमार पांडेय, चतरोचट्टी प्रभारी वनपाल राजा अहमद, वनरक्षी उदय कुमार केशरी, सोमनाथ मोदक, रवि कुमार, बिनोद गंझु, विष्णु राय, सहाबुद्दीन अंसारी आदि शामिल थे।
175 total views, 1 views today