दो ट्रकों में 60 टन कोयला जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना पुलिस (Bagodar Police station) ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बडी कार्रवाई की है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 20 जनवरी की रात्रि हजारीबाग रोड न्यू महतो होटल (Hazaribag road new mahto hotel) के पास से कोयला लदा दो ट्रक, मडमो मे छ: टन कोयला तथा तीन बाइक, वजन करने वाला तीन कांटा मशीन, मोदीमेट क्लासिक नोटबुक को जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 21 जनवरी को गिरिडीह जेल भेज दिया।
इस संबंध में बगोदर के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर हजारीबाग रोड हरिहरधाम न्यू महतो लाइन होटल के पास रात्रि में चोरी छिपे कुछ लोगों के द्वारा एक ट्रक से कोयला उतारकर दुसरे ट्रक में लोड किया जा रहा है।
उक्त कोयला को जीटी रोड के रास्ते बिहार के मंडियों मे भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी। सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कारवाई करते हुए कोयला लदे दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने रामू ठाकुर (जरमूने), बीरेन्द्र दास (संतरूपी गैंडा), छात्रु तुरी (जरमूने) तीनों थाना बगोदर, जबकि ट्रक चालक बोकारो जिला के हद में थाना चतरोचट्टी हुरलुंग निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि इस मामले में उक्त होटल संचालक प्रमोद साव, छोटन साव, रामकुमार साव (जरमूने), नवीन सिंह (हजारीबाग) तथा ट्रक के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के द्वारा एक राज्य से दुसरे राज्य में अवैध कोयला की तस्करी की जा रही थी।
छापेमारी दल मे बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, गिरिडीह एसडीपीओ संजय राणा, डुमरी पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी शामिल थे।
385 total views, 1 views today