डॉ नवल बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अभय को मिला महासचिव का ताज
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव 3 जून को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरीय अधिवक्ता डॉ नवल कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि अधिवक्ता अभय कुमार सिंह महासचिव पद पर निर्वाचित किए गये। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर राजू रजक ने जीत हासिल की।
जानकारी के अनुसार बिहार बार कौंसिल के निर्देशानुसार सोनपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव में मतदाताओं ने शत प्रतिशत मत डाले। चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत मतगणना की गयी, जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर डॉ नवल कुमार सिंह विजेता घोषित किए गए। वहीं, महासचिव पद पर 37 मत प्राप्त कर अभय कुमार सिंह निर्वाचित किए गये।
बताया जाता है कि डॉ सिंह ने अध्यक्ष पद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार वर्मा को 26 मतों के अंतर से पराजित किया।अध्यक्ष पद के लिए कुल 78 मत पड़े। नवल कुमार सिंह को कुल 52 मत मिले एवं संतोष कुमार को कुल 26 मतों से संतोष करना पड़ा।
अभय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितेन्द्र नाथ सिंह को दो मत से पराजित किया। विजेता अभय कुमार सिंह को 37 मत मिले तो उप विजेता जितेन्द्र नाथ सिंह को 35 मत मिले। कोषाध्यक्ष का पद को अधिवक्ता राजू रजक ने झटक लिया। उन्हें 39 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राणा प्रताप को 33 मत से संतोष करना पड़ा।
बताया जाता है कि इस चुनाव से पूर्व हीं भोला नाथ गुप्ता, नंद किशोर शर्मा, कुमार जितेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गये थे। इसी तरह सहायक सचिव पद पर जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव मनीष कुमार सिंह, अंकेक्षक प्रेम कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रविशेक कुमार एवं अरविन्द कुमार सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई
बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष व सोनपुर स्थित लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णु दास उदासीन ने अनुमंडल अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि सभी संघ को आगे बढ़ाने में सक्रियता दिखाएं।
वहीं, सोनपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के संस्थापक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह, अधिवक्ता पारस नाथ सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विद्यासागर पांडेय, रमेश कुमार सिंह, सलिल सोलंकी, राहुल सोलंकी, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर राय, उदय प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह के अलावा हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, आदि।
महासचिव अमरनाथ तिवारी, कविवर सीताराम सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, लोकसेवा आश्रम के स्तंभ अनिल कुमार सिंह गौतम, सुनील कुमार यादव आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष आदि को साधुवाद दी है।
245 total views, 1 views today