अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सोनपुर मंडल का 21वां और द्विवार्षिक अधिवेशन एक अगस्त को सारण जिला के हद में सोनपुर के रेलवे सांस्कृतिक भवन में संपन्न हो गया। सम्मेलन में पुरानी पेंशन की बहाली तथा आठ घंटा से अधिक काम नहीं लेने की मांग की गई।
अधिवेशन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मंडल, जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं जीएसपी सिंह ने किया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में एस पी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अब्दुल हकीम, रंजीत कुमार तथा मृत्युंजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में ए के राउत, विनय शर्मा, जे एन साह, जितेंद्र कुमार यादव, सर्वेश कुमार, शशिरंजन, दयाशंकर राय, आर आर प्रजापति आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में झंडोतोलन और शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान 1973 के संघर्ष के साथी तथा रक्तदान करने वाले साथी को सम्मानित किया गया। सोनपुर मंडल के अलावा अन्य रेल मंडल से लगभग 1000 प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया।
अधिवेशन के समापन दिवस पर नए मंडल कमिटी तथा सोनपुर शाखा कमिटी का गठन किया गया। आज सांगठनिक तथा प्रशासनिक प्रस्ताव भी पास किए गए। सबों ने पुरानी पेंशन तथा 08 घंटा से ज्यादा ड्यूटी न कराने का मांग किया गया।
मंडल अध्यक्ष के रूप में शिव शंकर मंडल, मंडल सचिव के रूप में पिनाकी नंदन तथा शाखा अध्यक्ष सोनपुर के रूप में अभय कुमार भारती, शाखा सचिव सोनपुर के रूप में नरेंद्र कुमार को चुना गया।
105 total views, 1 views today