सेवानिवृत कर्मी हमारे अभिभावक तुल्य-उप महाप्रबंधक
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी पेंसेनर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक सम्मेलन 7 अप्रैल को बोकारो थर्मल स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी सरकार, संयुक्त सचिव एस मोहिता आदि से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में डीवीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों के क्वाटरो का भाड़ा बढ़ोतरी वापस लेने, आवासो को सेवानिर्वित कर्मचारियों को 99 वर्षो के लिए लीज पर देने आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।
आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी के सभी सेवानिर्वित कर्मचारी हमारे अभिभावक तुल्य है। सभी की बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यह उम्र तनाव से मुक्त अपने घर परिवार के साथ रहने की है। साथ ही कहा की सेवानिवृत कर्मचारी अगर डीवीसी का आवास नही छोड़ेंगे तो बहाल हुए नए कर्मचारियों को क्वाटर मुहैया कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि वेतन का रुपया से अगर घर नहीं बना सके है तो सेवानिवृत होने के बाद डीवीसी इतना रुपया व पेंशन देती है कि आप आसानी से अपना घर कहीं भी बना सकते है। क्योंकि, सेवानिवृत होने के चार माह बाद क्वाटर का आवंटन खुद-ब-खुद रद्द हो जाता है। ऐसे में डीवीसी के आवास में अवैध कब्जा बरकरार रखना उचित नहीं है। इस पर हमारे अभिभावक तुल्य सेवानिवृत कर्मचारियों को विचार करना चाहिए।
सम्मेलन में एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी सरकार एवं संयुक्त सचिव एस मोहिता ने कहा कि डीवीसी प्लांटो में कामगारों की संख्या घटते जा रही है। ऐसे में अगर सेवानिवृत कर्मचारी आवास छोड़ देंगे तो उसमे अगल बगल के ग्रामीण व नेता अवैध कब्जा कर लेंगे। जिससे डीवीसी की रॉयल्टी घटेगी। जिसपर डीवीसी प्रबंधन को विचार करनी चाहिए।
सम्मेलन के दौरान एसोसिएशन के बोकारो थर्मल शाखा के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमे बतौर अध्यक्ष एके देव, सचिव केके तिवारी, संयुक्त सचिव सुनील कर्ण, कोषाध्यक्ष राजवली यादव का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
यहां बोकारो थर्मल सहित कोलकाता, मिजिया, मैथन, चंद्रपुरा, पंचेत, हजारीबाग आदि स्थानों से बड़ी संख्या में सेवानिवृत कामगार पहुंचे थे। इस अवसर पर विष्णु राम, केपी सिंह, रामजनम प्रसाद, भोला प्रसाद, सदन सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
216 total views, 2 views today