समारोह में कुल 117 छात्राओं को बांटी गई साइकिल
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल में नवरात्र के अवसर पर बीते 21 अक्टूबर को छात्राओं के बीच साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महिला कल्याण संगठन सोनपुर की अध्यक्षा मंजू सूद ने रेल मंडल के रेल कर्मियों की 8वीं कक्षा में अध्ययनरत 117 पुत्रियों को साइकिल प्रदान कर उन्हें नवरात्रि का तोहफा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वितरित साइकिलें कर्मचारी कल्याण निधि से खरीदी गई थी। साइकिल पाकर छात्राओं ने खूब मन लगाकर पढ़ने का संकल्प लिया। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे परिसर स्थित सामुदायिक भवन में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विभूति भूषण सूद एवं विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मंजू सूद को कार्मिक अधिकारी द्वारा गुडलक प्लांट प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सूद एवं अध्यक्षा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन सोनपुर की अध्यक्षा ने अपने हांथो से सभी उपस्थित बच्चियों को साइकिल दी। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने बच्चियों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छा से पढ़ाई करने और अपने जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोनपुर मंडल में कर्मचारी कल्याण निधि से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनायों से भी रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को अवगत कराया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
साइकिल वितरण समारोह के अवसर पर मंडल कला समिति सहित स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वन, महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याएं, सभी शाखा अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी संगठन सोनपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यगण के अलावा लाभान्वित बच्चियों के माता -पिता सहित दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today