एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पीओ बी सी राय ने 11 नवंबर को अंगवाली और मकोली में कायाकल्प स्कूल भवन का भूमिपूजन किया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पंचायत में विवाह मंडप के समीप एनसीआरएपी के अंतर्गत एसडीजीओएम (SDGOM) के तहत सीसीएल से प्रभावित गांव मे कायाकल्प स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन नारियल फोड़कर कर किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार और सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि सीसीएल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
कहा कि डीपीएस और नवोदय विद्यालय के तर्ज पर मकोली और अंगवाली मे 12 करोड़ की लागत से 32 हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला कायाकल्प विद्यालय का निर्माण होगा। इसके अलावा और तीन कायाकल्प स्कूलो का निर्माण किया जाएगा।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के पर्यावरण पदाधिकारी गौरव कुमार, इंजीनियर निलेश कुमार, सहायक इंजीनियर सुबोध कुमार सहित मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, दौलत महतो, शशी प्रताप सिंह, विक्की प्रताप सिंह, चंदन ठाकुर, सतीश कुमार, विक्रम मिश्रा, जय मिश्रा, प्रताप मिश्रा, पुरुषोत्तम नायक, पवन नायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today